बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : पटना शाहपुर थाना क्षेत्र के अकलूचक स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में एक महिला ने की आत्महत्या - शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार

पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला अकलूचक स्थित आशीर्वाद एन्क्लेव अपार्टमेंट में रहती थी. पुलिस को उसके शव को निकालने के लिए दरवाजे को तोड़ना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 2:37 PM IST

पटना : राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर लिया. मृतक का नाम खुशबू तिवारी (25 वर्ष) है. बताया जा रहा है कि महिला अकलूचक स्थित आशीर्वाद अपार्टेमेंट के फ्लैट संख्या 306 में रहती थी. उसका शव उसी के कमरे में लटका हुआ पाया गया. मृत महिला की एक बेटी और एक बेटा हैं. उसकी शादी 10 साल पहले रूपेश से हुई थी.

ये भी पढ़ें -Patna Crime: गोली से खुद को उड़ाया.. 30 दिन पहले हुई थी शादी.. होटल में मिला 2 कट्टा और 50 कारतूस

पारिवारिक विवाद में खुदकुशी : मृतका के परिजनों ने बताया कि ''मृतका पति रूपेश तिवारी बिजनेस करता है. नौकरी नहीं लगाने के कारण रूपेश मेडिकल स्टोर चलता था और तीन लाख का नुकसान होने के बाद खुशबू मानसिक रूप से तनाव में रहती थी. जिसको लेकर पति से विवाद चल रहा था. पति किसी काम से मार्केट गया था और दोनों बच्चे दूसरे कमरे में थे. जिसको लेकर खुशबू ने कमरे में पंखे से अपने दुपट्टा से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है.''

कमरे में महिला ने किया सुसाइड: सूचना मिलने के बाद दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतका का पति रूपेश जब गुरूवार शाम में फ्लैट आया और अपने पुत्री व पुत्र से पूछा कि मां कहां है तो बताया कि अपने कमरे में है. जब उसके कमरे के पास आवाज दी तो कमरा नहीं खुला. उसने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शरीर कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ था.

शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि ''प्रथमदृष्ट में आत्महत्या प्रतीत लगता है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि आत्महत्या है या हत्या है. मामले की छानबीन की जा रही है.''


ABOUT THE AUTHOR

...view details