पटनाःबिहार के पटना में मसौढ़ी थाना के निसियावां गांव में एक 35 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. घर के एक कमरे से उसका शवलटका हुआ मिला. परिजनों ने तुरंत शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की लेकिन ऐन मौके पर महिला के मायके वाले पहुंच गए.
ये भी पढ़ेंःपटना में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
ससुराल वाले मौके से फरार: बताया जाता है कि महिला के ससुराल वालों ने शव को फंदे से उतारा और उसे जलाने के लिए पास के गांव हरवंशपुर के खंधा में ले गए, लेकिन इसी बीच महिला के मायके वालों के पहुंच जाने और पुलिस को सूचना मिलने के कारण ससुराल वाले शव को छोड़ कर फरार हो गए. इधर पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
महिला की दूसरी शादी थी:जानकारी के मुताबिक थाना के निसियावां गांव के करैली बिंद ने नालंदा के मानपुर की रीना देवी से दूसरी शादी कर रखी थी. उसे दस बारह माह का एक बच्चा भी था. इधर शुक्रवार को दोपहर जब घर में कोई नहीं था तब रीना देवी ने अपने घर के एक कमरे में खुदकुशी कर ली. घर वालों को जब तक इसकी खबर हुई तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. इधर पुलिस के लफड़े से बचने के लिए ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पड़ोसी गांव हरवंशपुर के बधार में लेकर चले गए.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मृतका के गले में निशान है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतका के ससुराल वाले फरार है और मायके वालों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.
"लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी. घटना की असल वजह क्या है इसका का पता अभी नहीं चला है, लेकिन परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को मृतका रीना देवी का अपने पति करैली बिंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने ऐसा कदम उठाया"-रणविजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष