पटनाः राजधानी में महिला ससुराल ने लगातार मिल रही प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. ये घटना मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के शंकरवार टोले की है.
पटनाः मोकामा में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Suicide by hanging
मोकामा के नौरंगा-जलालपुर की रहने वाली गुड़िया की शादी महज चार माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले मिलकर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहते थे. जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
फांसी लगाकर की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि मोकामा के नौरंगा-जलालपुर की रहने वाली गुड़िया की शादी महज चार माह पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले मिलकर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहते थे. जिससे वह तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
जांच में जुटी
परिजनों का कहना है कि गुड़िया के पति का दूसरी लड़की से चक्कर चल रहा था. जिसके कारण वो प्रतिदिन गुड़िया के साथ मारपीट करता रहता था. रविवार की सुबह गुड़िया ने इस प्रताड़ना से ऊब कर फांसी लगा ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. महिला के परिजनों ने गुड़िया के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची मोकामा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.