पटना: राजधानी में हरतालिका तीज को लेकर लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. अधिकतर मंदिर महिलाओं की भीड़ से गुलजार रहा. महिलाएं सोलह श्रृंगार से सज-धज कर मंदिरों में पूजा करने पहुंची थी.
पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मंदिर में उमड़ी भीड़
इस पावन अवसर पर पटना के पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं का कहना है कि इस पर्व का महत्व बहुत ज्यादा है. इस दिन गौरी-शंकर भगवान की पूजा की जाती है. 24 घंटे से भी अधिक समय तक निर्जला व्रत करना पड़ता हैं.अगले दिन सुबह विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद व्रत खोला जाता हैं.
घुम-घाम से मनाया गया हरतालिका तीज व्रत श्रृंगार के सामान को किया जाता है दान
व्रती महिलाओं ने बताया कि इस दिन वह श्रृंगार के सभी सामान, अनाज और फल को अपने हाथों छूकर दान करती हैं.मान्यता है कि ऐसा करने से उनके जीवन में श्रृंगार कायम रहता है और उनके पति की आयु लंबी होती है जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है.
व्रत की पौराणिक मान्यता
दंतकथाओं की मानें तो भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए हिमालय पुत्री पार्वती इसी दिन निर्जला उपवास रखते हुए रेत की शिवलिंग बनाकर कठोर तप किया.जिससे भगवान शिव प्रसन्न होकर माता पार्वती को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का वरदान दिया.