बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति से छीना बैग तो 'पीटी उषा' बनी पत्नी, आरोपी को दबोचकर पुलिस के किया हवाले

पटना (Patna) में हैदराबाद से लौटे एक युवक के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद युवक की पत्नी ने साहस का परिचय दिखाते हुए लूटे हुए बैग के साथ अपराधी को धर दबोचा. महिला ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में लूट
पटना में लूट

By

Published : Jul 27, 2021, 7:27 AM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो महिलाओं को गौरवान्वित करने वाला है. दरअसल हैदराबाद से अपने पति के साथ पटना लौटी एक महिला ने अपने हिम्मत का परिचय देते हुए पति के लूटे हुए बैग को खुद बरामद कर लिया. यहीं नहीं उस महिला ने पति से बैग छीनने वाले अपराधी (Criminal) को भी धर दबोचा. जिसके बाद उक्त महिला ने पकड़े गए अपराधी को जक्कनपुर थाने (Jakkanpur Police Station) के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:वैशाली: पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट, पहले की फायरिंग...फिर बैग लेकर हुए फुर्र

जानकारी के मुताबिक सोनी कुमारी नाम की महिला अपने पति राजीव के साथ 24 जुलाई को हैदराबाद से लौटी थी. पटना से महिला के पति को उसके घर महुआ जाना था. जिसको लेकर महिला ने अपने पति को बस पकड़वाने जक्कनपुर स्थित बस स्टैंड पहुंची. जहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने चार पहिया वाहन से उसके पति को महुआ छोड़ने की बात कह कार में बैठा लिया.

इसके बाद बस स्टैंड से कुछ दूर आगे जाने पर चार पहिया वाहन में पहले से मौजूद अपराधियों ने राजीव का सामान लूट लिए और फरार हो गए. इस मामले की जानकारी राजीव ने अपनी पत्नी को दी. घटना के अगले दिन युवक की पत्नी अपराधियों की तलाश में बस स्टैंड पहुंची. जहां महिला ने बैग छीनने वाले अपराधी की पहचान कर उसे धर दबोचा. महिला ने लूटेरे के पास से छीने हुए बैग भी बरामद कर ली. जिसके बाद महिला ने इस बात की जानकारी जक्कनपुर थाने की पुलिस को दी. जब वह दौड़ लगा रही थी तो कई लोग कह रहे थे जैसे पीटी उषा दौड़ रही है.

मामले की जानकारी मिलते ही जक्कनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा खुद बस स्टैंड पहुंचे और महिला की गिरफ्त में आए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कुछ दिनों से किसी दूसरे युवक के इशारे पर इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात बतायी.

ये भी पढ़ें:लूट की कोशिश में बाइक सवार अपराधियों ने एमआर को मारी गोली

गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम उपेंद्र है जो बिहटा का रहने वाला है. अपराधी 24 जुलाई को घटना को अंजाम देने के बाद 25 जुलाई को फिर से बस स्टैंड पहुंचा था. जहां सोनी कुमारी नाम की महिला ने उसे धर दबोचा. फिलहाल पुलिस ने अपराधी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details