बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दहेज के लिए विवाहिता की जलाकर हत्या, शव को छुपाने की कोशिश - पटना समाचार

दहेज प्रथा हमारे देश के लिए एक कलंक है जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसकी जड़ें इतनी मजबूत हो गई है कि अमीर हो या गरीब हर वर्ग के लोगों को जकड़ रखा है.

woman burnt to death for dowry
महिला की जलाकर हत्या

By

Published : Jul 9, 2020, 12:45 PM IST

पटना(बाढ़):जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के बमपुर गांव मे 22 वर्षीय गानों देवी नामक एक महिला को जलाकर मार दिया गया. इस घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी तीन साल पूर्व पंडारक थाना क्षेत्र के बमपुर गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले मारपीट करने लगे थे.


जलाकर फांसी लगाने का आरोप
मृतका के परिजनों ने बताया कि गानो देवी को पहले जलाया गया. इसके बाद जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसे फांसी पर लटका दिया गया. इसके साथ ही शव को छिपाने के लिए गंगा किनारे ले जाया गया. वहीं पुलिस ने शव को गंगा किनारे से बरामद किया.


दहेज मांग को लेकर हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details