पटना सिटी: अपराधियों ने एक अधेड़ महिला की ईंट-पत्थर से कूंच-कूंचकर हत्या कर दी. मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव का है. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. मृत महिला की पहचान सुनीता देवी (52 वर्ष) के रूप में हुई है. फलहाल सुनीता की हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
महिला की ईंट-पत्थर से कूंच-कूंचकर हत्या, स्थानीय लोगों में आक्रोश - DANAPUR CRIME NEWS
पटना सिटी में अधेड़ महिला की ईंट-पत्थर से कूंच कूंचकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. वारदात से इलाके में काफी आक्रोश है.
महिला की ईंट-पत्थर से कूंच-कूंचकर हत्या, स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस संबंध में बताया जा रहा है कि महिला शौच करने गई हुई थी तभी वारदात को अंजाम दिया गया. घटना स्थल से कुछ दूर ही एक मकान से पुलिस को तीन देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. खोजी डॉग स्क्वाड की मदद से हत्यारों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल कलेक्ट किए हैं. इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.