बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महिला ने बीच सड़क पर मोबाइल चोरों को चप्पलों से धुना - patna news

एक महिला का मोबाइल फोन चोरी करना चोरों काे भारी पड़ गया. महिला ने मोबाइल चोरों को पकड़ कर बीच सड़क पर ही चप्पलों से धुन दिया.

बीच सड़क महिला ने चोर को सिखाया सबक
बीच सड़क महिला ने चोर को सिखाया सबक

By

Published : May 7, 2021, 9:41 AM IST

पटना: एक तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पटना पुलिस लगातार घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर नकेल कसने में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर इस लॉकडाउन के दौरान कुछ चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

इन दिनों मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. ऐसा ही एक मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां बीच सड़क पर एक महिला ने दो मोबाइल चोरों की सरेराह चप्पल से पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-सुपौल: एक ही रात में 3 घरों से लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी

बीच सड़क पर दे दना-दन
पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के ठीक बगल में कुछ गरीब परिवार झोपड़ी बनाकर वर्षों से गुजर-बसर करते आ रहे हैं. गुरुवार की दोपहर कुछ युवक एक महिला की झोपड़ी से मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. तभी झोपड़ी के अंदर मौजूद महिला की नजर इन युवकों पर पड़ गई.

महिला को देखकर युवक झोपड़ी से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन महिला ने उन्हें पकड़ लिया और उनको चप्पलों से धुन दिया. मोबाइल चोरों में एक युवक और एक नाबालिग शामिल था.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: पत्नी ने लगाया पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

भीड़ देख चोर भागे
इस घटना को देखकर अशोक राजपथ पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे. इसी बीच दोनों मोबाइल चोर भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई. महिला ने भी शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details