पटनाःबिहार की राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र (Gopalpur police station) के संपतचक कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पीड़ित महिला ने ऑफिस के पास ही आत्मदाह की कोशिश (Woman Attempted To Self Immolation In Patna) की. महिला खुद को पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने जा रही थी, तभी वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे देख लिया और वो महिला की जान बचाने के लिए दौड़ा. सुरक्षाकर्मी ने महिला के हाथ से पेट्रोल छीन लिया. बाद में पूछे जाने पर महिला ने बताया कि वो सीओ संपतचक की लापरवाही और दो लाख रुपये रिश्वत की मांग से तंग आ चुकी है.
ये भी पढ़ेंःसहरसा: पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने किया आत्मदाह का प्रयास, इलाज जारी
सीओ पर दो लाख रुपये मांगने का आरोपः दरअसल, पीड़ित महिला रेखा देवी जो रामकृष्णा नगर के शिवाजी पार्क की रहने वाली है, वो अपना जमीन का मुकदमा 13 वर्षों से लड़ रही है. न्ययालय से लेकर जमीन से जुड़े सभी कार्यालय में रेखा ने मुकदमा जीत लिया लेकिन सीओ साहब को दो लाख रुपया नहीं मिला जिससे रेखा को न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़ित रेखा ने सीओ पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद संपतचक कार्यालय में हड़कम मचा गया है.
"13 साल से अपने ही जमीन का मुकदमा लड़ रही हूं. सभी जगह जीत हो गई, उसके बाबजूद सीओ रसीद ऑनलाइन नहीं कर रहे हैं. पूछने पर दो लाख की डिमांड करते हैं. जब हमने असमर्थता जताई तो सीओ भड़क गये और कहा कि जाओ जहां जाना है, तुम्हारा कुछ नहीं होगा"- रेखा देवी, महिला
भाग खड़े हुए सीओ और कर्मचारीः वहीं, पीड़ित महिला रो-रोकर इस सुशासन की सरकार में अपनी ही जमीन के लिए न्याय मांग रही है. महिला ने बताया कि जब सीओ उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुए, तो वो बदहवास और आहत हो गई और सीओ कार्यालय के पास ही तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले करने जा रही थी, लेकिन वहां तैनात सुरक्षकर्मियों ने उसे बचा लिया. उधर इस घटना को देखकर सीओ और कर्मचारी भाग खड़े हुए और कुछ भी बोलने से परहेज किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.