पटना: पति की हत्या के बाद 14 फरवरी से दो बच्चों के साथ राजधानी पटना में दर-दर की ठोकरें खा रही महिला इंसाफ के लिए तेजस्वी यादव के पास पहुंची. महिला का कहना है कि आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर वह डीजीपी से लेकर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के यहां चक्कर लगा चुकी है. यही नहीं उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भी एप्लीकेशन दिया है, लेकिन अभी तक उसे इंसाफ नहीं मिला है. जिसके बाद शुक्रवार को न्याय की गुहार लागने वह नेता प्रतिपक्ष के पास पहुंची. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद पीड़िता ने कहा कि उसे विश्वास है कि तेजस्वी उन्हें इंसाफ जरूर दिलवाएंगे.
यह भी पढ़ें: शराबबंदी को विफल बता तेजस्वी साध रहे CM नीतीश पर निशाना, JDU ने भी खोला मोर्चा
विधायक पर लगाए हत्या के आरोप
महिला का कहना है कि उसके पति दयानंद वर्मा की हत्या विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के कहने पर हुई है. उसने खुद को पति की हत्या का चश्मदीद गवाह बताते हुए कहा कि जिस समय उसके पति की हत्या की गई वह घटनास्थल पर मौजूद थी. विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक समर्थकों ने धीरेंद्र प्रताप सिहं के इशारे पर उसके पति दयानंद वर्मा की हत्या की. वहीं, मृतक की पत्नी ने कहा कि जिला प्रशासन ने उसकी किसी भी बात को नहीं सुना. तब जाकर वह राजधानी में इंसाफ मांगने पहुंची.