बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में छिनतई करने वाली महिला गिरफ्तार, चैन छीनते वक्त भीड़ ने पकड़ा - etv bharat bihar news

पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मसौढ़ी बाजार में भीड़भाड़ का फायदा उठा कर महिलाओं के गहने पर हाथ साफ करने वाली एक महिला को भीड़ ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं चार महिलाओं ने उक्त महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मसौढ़ी में छिनतई करने वाली महिला को भीड़ ने पकड़ा
मसौढ़ी में छिनतई

By

Published : Jan 13, 2022, 9:48 PM IST

पटना (मसौढ़ी):बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं काफी बढ़ गई है. पटना के मसौढ़ी इलाके में महिलाओं के गहने काट कर गायब करने वाली गैंग काफी सक्रिय है. आये दिन भीड़ का फायदा उठाकर कुछ महिलाएं बाजार कर रही महिलाओं को अपना निशाना बनाती है और गहने उड़ाकर फरार हो जाती है. मसौढ़ी बाजार में छिनतई करने वाली महिला को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले (Woman Arrested For Snatching In Masaurhi) कर दिया.

ये भी पढ़ें-दानापुर में डॉक्टर से साढ़े पांच लाख की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद

गुरुवार को एक बार फिर से छिनतई करने वाली गैंग ने मसौढ़ी बाजार में कई महिलाओं को अपना निशाना बनाया. छिनतई गैंग की महिलाओं ने बाजार करने आई तीन महिलाओं का जितिया और एक महिला से चेन झपट्टा मारकर फरार हो गयी. हालांकि जितिया उड़ाते वक्त एक महिला भीड़ के हत्थे चढ़ गई. जिसके बाद भीड़ ने महिला को पकड़कर मसौढ़ी थाने को सौंप दिया.

देखें वीडियो

महिला को मसौढ़ी थाने में सौंपने के बाद पीड़ित चार औरतों ने उक्त महिला के ऊपर जेवर छिनतई का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार महिला से पूछताछ करने में जुटी है, ताकि उसके पूरे गैंग का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ें-पटना में सब्जी व्यवसायी से छिनतई, 42 हजार लेकर फरार हुए अपराधी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details