बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: माओवादियों के नाम पर रंगदारी के आरोप में महिला की गिरफ्तारी, 1 लाख 70 हजार रुपये कैश बरामद - भट्टा मालिकों से रंगदारी

मसौढ़ी में पुलिस ने मुख्य आरोपी का साथ देने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों मिलकर ईंट भट्टा मालिकों से माओवादियों के नाम पर रंगदारी वसूल किया करता था.

बरामद
बरामद

By

Published : Feb 11, 2021, 7:30 PM IST

पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्र में माओवादी संगठन के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले मुख्य आरोपी का साथ देने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी शंकर यादव फरार हो गया.

पढ़ें:शेखपुरा: साइबर ठग ने SKR कॉलेज के खाते से उड़ाए 20 लाख, निकासी के दौरान पकड़ा गया आरोपी

जानकारी के मुताबिक, माओवादी संगठन के नाम पर शंकर यादव महिला मित्र के साथ मिलकर ईंट भट्टा मालिकों से रंगदारी मांगता था. गिरफ्तार महिला के पास से 1 लाख 70 हजार रुपये और 6 मोबाइल बरामद किया है. यह मामला मसौढ़ी के बेर्रा गांव के समीप से जुड़ा है.

मसौढ़ी पुलिस

पढ़ें:पटना: महिला का पर्स और मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

'मुख्य आरोपी के साथ महिला के प्रेमपूर्ण संबंध रहे हैं. वह रंगदारी मामले में आरोपी की सहयोगी रही है. रंगदारी की रकम वह महिला के पास ही रखता था. शंकर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है'-रंजीत रजक, एसएचओ, मसौढ़ी

इधर, बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी शंकर यादव मसौढ़ी अनुमंडल चौराहा के समीप एक घर में देखा गया है. सूचना पर मसौढ़ी एसएचओ रंजीत रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन शंकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान उसके महिला मित्र संगीता देवी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details