बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: बच्चा चोरी के आरोप में महिला को भीड़ ने दबोचा, जमकर की पिटाई - पटना में आपराधिक घटनाएं

पटना (Patna) में लोगों ने मोबाइल चोरी करते एक महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया. महिला के पास एक बच्ची भी थी. जिसके बाद लोगों ने महिला को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझकर मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

Patna
Patna

By

Published : Aug 18, 2021, 5:46 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना(Patna) में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में बच्चा चोर गिरोह का आतंक भी शहर में बढ़ते जा रहा है. बुधवार को इसी कड़ी में एक महिला मोबाइल चोरी करते पकड़ी गई. स्थानीय लोगों ने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया. महिला के साथ एक बच्ची भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-चॉकलेट खिलाने के बहाने बच्चे को लेकर भागी युवती, पुलिस ने 2 घंटे में दबोचा

मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल चोरी कर रही महिला को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार की है.

स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि पकड़ी गई महिला ने कुछ दिन पहले भी एक महिला के 10 हजार रुपये चोरी कर लिये थे. अब वह मोबाइल की चोरी करते रंगेहाथ पकड़ी गई है. इसका संबंध बच्चा चोर गिरोह से है.

ये भी पढ़ें-पटना: सुरक्षाकर्मियों के नाक के नीचे से बच्चा हुआ चोरी, वारदात की फुटेज CCTV में कैद

मोबाइल चोरी करते पकड़ी गई महिला के साथ एक बच्ची भी है. लोगों ने उस बच्ची के भी चोरी का होने की आशंका जताई है. हालांकि, जब पुलिसकर्मियों ने बच्ची से पूछताछ की तो बच्ची ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. भीड़ के हत्थे चढ़ी मोबाइल चोर महिला उस बच्ची को अपनी बेटी बता रही है. फिलहाल, इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि इससे पहले भी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक (R-Block) के नजदीक स्थित एक बैंक के नीचे से एक बच्चे कोचोरी कर लिया गया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को महज 2 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया था. बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने एक बुजुर्ग और एक युवती को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details