बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः महिला ने कोचिंग संचालक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल - पटना में यौन शोषण का मामला

महिला ने पुलिस को बताया कि कोचिंग संचालक आर्थिक मदद करने के एवज में जबरन संबंध बनाया था. जिसका वीडियो भी बना लिया था. अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 13, 2020, 10:05 AM IST

पटनाःराजधानी में एक महिला ने कोचिंग संचालक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. 42 वर्षीय महिला ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगर टोली इलाके के65 वर्षीय कोचिंग संचालक के खिलाफ थाने में शिकायत की है. जिसके बाद से पुलिस छानबीन में जुटी है.

दरअसल सड़क पर महिला और बुजुर्ग के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी. स्थानीय लोगों ने लोकल थाने को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पूछताछ के लिए थाने ले गई.

कोचिंग संचालक पर यौन शोषण का आरोप
जहां महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों तक कोचिंग संचालक ने उसकी आर्थिक की थी. उसी दौरान एक बार जबरन संबंध बनाया था. जिसका वीडियो भी बना लिया था. उसी वीडियो का हवाला देकर संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है. ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता है. वहीं, कोचिंग संचालक ने बताया कि महिला पैसे ऐठने के लिए अपनी सहमति से संबंध बनाती थी.

दरअसल महिला ने बताया कि वह कोचिंग संचालक के घर के बगल में रहती है. शाम में सब्जी लेने निकली तो कोचिंग संचालक उसे भला बुरा कहने लगा. महिला ने थाने में उसपर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details