बिहार

bihar

बिहार में कोरोना जांच बढ़ी, 3 दिन में 11 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

By

Published : Aug 8, 2020, 9:47 PM IST

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तेजी से हो रही कोरोना टेस्टिंग के बाद आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार से 8 कम 4 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना

पटना: बिहार में अब कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कहा जा रहा है कि कोरोना की जांच बढ़ाए जाने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है. राज्य में शनिवार को जहां 75 हजार 426 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 3 हजार 992 नए मरीज सामने आए.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 15 जुलाई को राज्य में 10 हजार 052 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि 1 हजार 320 मरीज सामने आए थे. देखा जाए, तो राज्य सरकार शुरू से ही जांच की संख्या बढ़ाने में जुटी हुई थी. इस महीने की शुरुआत से राज्य में जांच की संख्या में वृद्धि हुई, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.

जांच रिपोर्ट पर एक नजर

  • स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 2 अगस्त को जहां 35 हजार 619 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें 2 हजार 762 नए मरीजों का पता चला था.
  • 4 अगस्त को राज्य में 38 हजार 215 नमूनों की जांच की गई और 2 हजार 464 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.
  • 5 अगस्त को राज्य में पहली बार 50 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. इस दिन 51 हजार 924 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 2 हजार 701 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.
  • 6 अगस्त को जांच की संख्या में और वृद्धि हुई है और 60 हजार 254 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 3 हजार 416 नए मरीज सामने आए.
  • 7 अगस्त को कुल 71 हजार 520 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 3 हजार 646 नए मरीजों की पुष्टि हुई.
  • 8 अगस्त को सूबे में 75 हजार 426 नमूनों की जांच हुई, इसमें कुल 3 हजार 992 नए मरीज मिले.
  • तीन दिन में प्रदेश से 11 हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

सीएम के आदेशानुसार तेज हुई जांच
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जांच की गति तेज करने का निर्देश देते रहे हैं, जिसका परिणाम अब सामने आ रहे हैं. बिहार में शनिवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हजार को पार कर गई थी. अब तक 46 हजार 265 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 400 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details