बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: शहरी इलाके में अब भी झूल रहे जर्जर तार, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - wires still hanging

मसौढ़ी में बिजली के तार झूल रहे हैं. अनेक जगहों पर अब भी जर्जर हाल में हैं. अधिक लोड की वजह से कई बार ये पतले एलटी तार टूटकर गिर जाते हैं. जिसकी चपेट में आकर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.

Shaking wires
Shaking wires

By

Published : Mar 21, 2021, 7:29 PM IST

पटना:मसौढ़ी में कई जगह पर इन दिनों बिजली की झूलते हुए तारे स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है और न केवल स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है. कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार शॉट सर्किट से आग लग चुकी हैं.

वहीं, तार गल कर गिर चुका है. कई लोग को करंट लगते लगते बच गया. गौरतलब है कि बिजली की झूलती हुई तारे कई लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकती है. तस्वीर मसौढ़ी के बिरंचि मोड़ के पास की है, जहां पर स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

ये भी पढ़ें:जमुई: 11 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अब गर्मी का मौसम दस्तक दे चुकी है. अधिक लोड की वजह से कई बार ये पतले एलटी तार टूटकर गिर जाते हैं. जिसकी चपेट में आकर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. इस पूरे मामले में कार्यपालक अभियंता ने बताया की कुछ महीनों में सभी जगह से तार हटाकर केबलिंग किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details