पटना:मसौढ़ी में कई जगह पर इन दिनों बिजली की झूलते हुए तारे स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है और न केवल स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है. कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार शॉट सर्किट से आग लग चुकी हैं.
वहीं, तार गल कर गिर चुका है. कई लोग को करंट लगते लगते बच गया. गौरतलब है कि बिजली की झूलती हुई तारे कई लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकती है. तस्वीर मसौढ़ी के बिरंचि मोड़ के पास की है, जहां पर स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.