बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से जुड़े त्रिपुरा में हुई ऑनलाइन ठगी के तार, अपराधियों की तलाश में पुलिस - पत्रकार नगर

साल 2018 के दिसंबर में त्रिपुरा के सिविल कोर्ट की महिला जज के मोबाइल पर फोन आया था. ठग ने उनसे एटीएम रिन्यूअल करवाने के लिए कहा. महिला जज ने कहा कि यह मैं बैंक जाकर करवा लूंगी. इसके बाद साइबर फ्रॉड ने मोबाइल पर आए मैसेज को बताने के लिए कहा. महिला जज ने मैसेज में आए नंबर को बताया इसके बाद उनके खाते से ढाई लाख रुपये की ठगी की कर ली गई.

Patna
Patna

By

Published : Mar 18, 2021, 9:38 AM IST

पटनाः त्रिपुरा में हुए ऑनलाइन ठगी का मामला पटना से जुड़ गया है. साल 2018 में त्रिपुरा के सिविल कोर्ट की महिला जज से साइबर ठगोंने ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली थी. जांच में पता चला कि ठगी कर जिस अकाउंट में पैसे भेजे गए थे वह पटना के पत्रकार नगर का है. इसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में पटना में छापेमारी कर रही है.

खाते पर मंगवाए थे रुपये
मामले की जांच के लिए त्रिपुरा के डीएसपी निगरेश देव पटना पहुंचे हैं. साइबर अपराधियों ने जिस खाते पर रुपये मंगवाए थे वह सचिवालय कॉलोनी के लोहिया नगर के प्रवीण कुमार का है. पुलिस जब उस पते पर पहुंची तब पता चला कि साथियों ने गलत खाता खुलवाकर उसपर पैसे मंगवाए थे.

पुलिस

मैसेज में आए नंबर बताने के बाद खाते से उड़ाए रुपये
मिल रही जानकारी के अनुसार साल 2018 के दिसंबर में त्रिपुरा के सिविल कोर्ट की महिला जज के मोबाइल पर फोन आया था. ठग ने उनसे एटीएम रिन्यूअल करवाने के लिए कहा. महिला जज ने कहा कि यह मैं बैंक जाकर करवा लूंगी. इसके बाद साइबर फ्रॉड ने मोबाइल पर आए मैसेज को बताने के लिए कहा. महिला जज ने मैसेज में आए नंबर को बताया इसके बाद उनके खाते से ढाई लाख रुपये की ठगी की कर ली गई. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले दूसरे राज्यों में घटित हुए हैं, जिसमें पटना और बिहार के अन्य जिलों के साइबर फ्रॉड के कारनामे सामने आए हैं.

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
पटना से जुड़े सोना लूट कांड के तार
बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में 60 लाख के सोना लूट कांड के तार भी पटना से जुड़ते दिख रहा है. चलती ट्रेन से सोना लूट कांड में महाराष्ट्र पुलिस पटना पहुंची है. मामले में पुलिस ने बिहार के आरा जिले के एक अपराधी को नागपुर से गिरफ्तार किया है उसी की निशानदेही पर पटना में छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details