बिहार

bihar

ETV Bharat / state

13 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, बिना प्रवेश पत्र नहीं मिलेगी इंट्री - पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) की शुरुआत 13 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र में सुरक्षा को लेकर विधान सभा परिसर में संयुक्त ब्रीफिंग की गई. माैके पर डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा  का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

By

Published : Dec 11, 2022, 8:02 PM IST

पटनाःबिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र की शुरुआत 13 दिसंबर से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर पटना डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया. पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने कहा कि कार्यवाही शुरू होने के एक घंटा पहले ही प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बैठक की समाप्ति के पश्चात ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगें.

यह भी पढ़ेंःशीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति

परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोकः पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने कहा कि कोई भी अनाधिकृत रूप से परिसर में प्रवेश नहीं करें. कोई भी प्रवेश करता है तो उसकी सारी जवाबदेही दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की होगी. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. पदाधिकारीगण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

"सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया है. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समय से पूर्व तैनात हो जाएंगे. नियम का पालन करना अनिवार्य है."-डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

सरकार को घेरने की पूरी तैयारीःबता दें कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session ) 13 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र 5 दिनों तक चलेगा. 19 दिसंबर को विधानमंडल सत्र का समापन हो जाएगा. जिसमें बिहार में बढ़ते अपराध और शराबबंदी के बावजूद बिहार में तस्करी का मुद्दा गरमाएगा. विपक्ष कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है. ऐसे में सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. सरकार की ओर से कई विधायक भी लाए जाएंगे. वहीं सदस्यों के प्रश्नों का जवाब भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details