पटना: बिहार में बढ़ते अपराध और शराबबंदी के बावजूद बिहार में तस्करी का मुद्दा गरमाएगा. विपक्ष कानून व्यवस्था से लेकर किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है. ऐसे में सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. सरकार की ओर से कई विधायक भी लाए जाएंगे. वहीं सदस्यों के प्रश्नों का जवाब भी होगा. बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session ) 13 दिसंबर से शुरू होगा. सत्र 5 दिनों तक चलेगा. 19 दिसंबर को विधानमंडल सत्र का समापन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : 'प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रह जाएंगे नीतीश और उनके हाथ से बिहार भी निकल जाएगा'
दोनों सदनों में सर्वदलीय बैठक हुई :सत्र के ठीक ढंग से संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधानसभा के विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सर्वदलीय बैठक की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित सभी दलों के नेता शामिल हुए.छोटे से सत्र में बेहतर ढंग से संचालन कैसे हो. शुक्रवार को दोनों सदनों में सर्वदलीय बैठक हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक कर सभी दलों से सत्र को चलाने में सहयोग करने की अपील की, वहीं विधान परिषद के सभापति ने भी सर्वदलीय बैठक की और सभी दलों के सदस्यों से राय ली.
तैयारी दोनों तरफ से पूरी है:बिहार में बढ़ते अपराध और शराबबंदी के बावजूद बिहार में तस्करी का मुद्दा गरमाएगा. अब तेजस्वी यादव सरकार में हैं. ऐसे में विपक्ष की भूमिका में बीजेपी उनके कामकाज पर सवाल उठाएगी. तैयारी दोनों तरफ से पूरी है. पक्ष और विपक्ष सत्र की शुरुआत होने से पहले हर मुद्दों की तैयारी कर लेना चाहते हैं.