पटना:बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने आज निवेदन समिति, विशेषाधिकार समिति सहित सभी समितियों की बैठक (Meeting With Leaders) बुलाई है. बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव , मंत्री श्रवण कुमार और सभी दलों के नेता मौजूद हैं. विधानमंडल सत्र छोटा है. 5 दिनों का सत्र है, लेकिन सत्र की तैयारी शुरू हो चुकी है. समितियों की क्या भूमिका होगी उस पर चर्चा हो रही है और बेहतर ढंग से सत्र चलाया जाए इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सभी से सुझाव ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में उपचुनाव के बाद भी कांग्रेस और RJD में तल्खी बरकरार, विपक्षी एकता का बंटाधार
सत्र के दौरान इस बार सदन में जोरदार हंगामे के पूरे आसार बन रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस (RJD and Congress) अपने-अपने तरीके से कई मुद्दों को सदन में उठाएगी और सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कर रहे बैठक यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र: उपचुनाव में जीत से NDA के पक्ष में शक्ति संतुलन, क्या कोई चुनौती पेश कर पाएगा विपक्ष?
सत्र के दौरान सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर सही ढंग से हो सके इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष पहले भी प्रयास करते रहे हैं और सभी प्रश्नों का ऑनलाइन उत्तर सदस्यों को उपलब्ध कराते रहें और इस बार भी यह कोशिश है. शीतकालीन सत्र को विपक्ष सुचारू रूप से चलने दे इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. लेकिन सत्र के हंगामेदार होने के आसार नजर आ रहे हैं. विपक्ष शराबबंदी से लेकर सरकार की योजनाओं की विफलताओं को गिनाने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में JDU की जीत से नीतीश की साख हुई मजबूत, कार्यकर्ताओं में भी दिखा आत्मविश्वास
बिहार विधानसभा का सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और 3 दिसंबर तक यह शीतकालीन सत्र चलेगा. पहले दिन नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. बिहार विधान मंडल में राज्यपाल के स्वीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जाएगा. वित्तीय वर्ष 2021- 22 का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी भी सदन पटल पर रखा जाएगा. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे. 2 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2021- 22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद होगा और तत्संबंधी विनियोग विधेयक पर मतदान होगा. 3 दिसंबर को गैर सरकारी पर चर्चा होगी.
नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप