बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना विश्वविद्यालय में ई यूथस्केप स्टार्टअप बिहार के विजेताओं को किया गया सम्मानित

ई-यूथस्केप के टॉप टेन प्रतिभागियों और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन केंपस प्लेसमेंट से सिलेक्ट हुए विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के छात्रों को पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र सौंपा.

चेक प्राप्त करता छात्र
चेक प्राप्त करता छात्र

By

Published : Dec 19, 2020, 10:40 AM IST

पटनाः पटना विश्वविद्यालय की व्हीलर सीनेट हॉल में ई-यूथस्केप स्टार्टअप बिहार के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ई-यूथस्केप के टॉप टेन प्रतिभागियों और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में केंपस प्लेसमेंट से सिलेक्ट हुए, विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के छात्रों को पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र सौंपा.

चेक के साथ मिला पत्र
ई-यूथस्केप के टॉप टेन प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए विजेताओं को तीन लाख, दो लाख और एक लाख रुपये का चेक दिया गया. इसके साथ ही एक-एक टैब और प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसके अलावा बाकी बचे 7 प्रतिभागियों को एक एंड्रॉयड फोन दिया गया. ई-यूथस्केप स्टार्टअप बिहार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पटना विश्वविद्यालय और मेधा नाम के संस्था ने आयोजित किया. इस प्रतियोगिता में जिन छात्रों के स्टार्टअप आईडियाज बेहतर थे उन्हें चयनित किया गया था.

चेक प्राप्त करता छात्र

उद्यमिता का हब बनेगा बिहार
मेधा संस्था के निदेशक ब्योमकेश मिश्रा ने कहा कि ई-यूथस्केप स्टार्टअप बिहार कार्यक्रम बिहार के युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रयास है. इस प्रतियोगिता की सफलता से यह संकेत मिलता है कि बिहार नवाचार व उद्यमिता का हब बन सकता है. इसके लिए वह आगे नए प्रयोग करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिन छात्रों के स्टार्टअप आईडिया सिलेक्ट हुए हैं, उन्हें सम्मानित किया गया है. टॉप 3 को उनके स्टार्टअप के लिए सहयोग राशि भी दी गई है. उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों में उद्यमिता को बढ़ावा मिले यह उनका उद्देश्य है.

देखें रिपोर्ट

विद्यार्थियों का होगा कैंपस प्लेसमेंट
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कुछ बच्चों का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में प्लेसमेंट हुआ है. इससे वह उत्साहित हैं. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ उनको रोजगार और उद्यमिता की तरफ अग्रसर करने के लिए लगातार वह प्रयासरत हैं. विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल को सुदृढ़ किया जा रहा है. आने वाले दिनों में विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और उद्यमिता को लेकर जागरूक करने के लिए वह योजना बना रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो. आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के छात्रों का अधिक से अधिक कैंपस प्लेसमेंट देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details