बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बेरोजगार हैं साहब, परिवार चलाने के लिए शराब सप्लाई करते हैं' - arrest

सचिवालय थाने को गुप्त सूचना मिली थी आर ब्लॉक के झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाला एक परिवार शराब की तस्करी करता है. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर 290 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया गया.

बरामद शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2019, 4:07 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में जारी शराबबंदी को शराब माफिया लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को और मजबूत बनाने के लिए थाना स्तर पर कार्रवाई करते हुए यह आदेश दिया कि अगर किसी थानेदार के क्षेत्र से शराब बरामद होती है तो उसे 10 सालों तक क्षेत्र की थानेदारी नहीं दी जाएगी. हालांकि इसके बाद भी राजधानी में हर दिन शराब माफिया शराब की खेप ला रहे हैं. वहीं, पुलिस ने सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित आर ब्लॉक के पास झोपड़पट्टी से एक महिला और एक पुरुष शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है.

बरामद शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

दरअसल सचिवालय थाने को गुप्त सूचना मिली थी आर ब्लॉक के झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाला एक परिवार शराब की तस्करी करता है. पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर 290 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया गया और साथ में झोपड़पट्टी में रहने वाली महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. मुगलसराय से शराब लाकर बेचने वाले अजय नाम के शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

परिवार चलाने के लिए करता है तस्करी
गिरफ्तारी के बाद थाने में बैठे शराब माफिया अजय ने बताया कि शराब की खेप वो पिछले छह महीने से लाकर यशोमति को देता है. शराब की खेप बिहार तक पहुंचाने के सवाल पर बोलते हुए अजय ने ईटीवी भारत से बताया कि उसके पास परिवार चलाने के लिए रोजगार का कोई दूसरा जरिया नहीं है. इसी कारण वो शराब की खेप मुगलसराय से पटना लाकर सप्लाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details