बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टेंशन मत लीजिए, अब आपके जायके में लगेगा प्याज का तड़का, महिलाएं खुश - ईटीवी भारत न्यूज

Onion Price Hike : प्याज की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक देश छोड़ कही भी प्याज का निर्यात नहीं होगा. ऐसे में अब देखना होगा की कब तक प्याज की कीमत कम होती है. लोगों को कब राहत मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

प्याज की बढ़ती कीमत
प्याज की बढ़ती कीमत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 6:07 AM IST

देखें रिपोर्ट

पटना :बिहार में बेमौसम बारिश ने प्याज की फसल बर्बाद कर दी, तो वहीं उत्पादन में भी कमी होने के कारण प्याज का दामऔर बढ़ सकते हैं. ये कहना है प्याज के थोक विक्रेता ओम प्रकाश जयसवाल का. पिछले एक महीने से बाजार में प्याज₹50 से ₹60 प्रति किलो बिक रहा है. ऐसे में बारिश ने और चिंता बढ़ा दी है. इसको लेकर लोग काफी परेशान हैं. लोगों के सब्जी में प्याज की मात्रा कम पड़ रही है और लोगों के जेब पर असर पड़ रहा है.

देश से बाहर नहीं होगा प्याज का निर्यात : प्याज की बढ़ती कीमत को सरकार ने गंभीरता से लिया है. साथ ही तत्‍काल प्रभाव से बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि अगले साल 2024 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक रहेगी. प्याज का निर्यात देश के बाहर नहीं होगा. इससे घरेलू बाजारों में प्याज की कीमत में उछाल बंद हो जाएगा. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी पहुंचकर लोगों से और दुकानदारों से जानने की कोशिश की, क्या प्याज के दाम बारिश के बाद और बढ़ सकते हैं. सरकार के इस फैसले को कैसे देखते है.

मंडी में प्याज से भरी बोरियां

लोगों ने कम कर दी प्याज की खरीद : अंटा घाट सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे अतुल प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार को गंभीर होना चाहिए. लोग पिछले एक महीने से प्याज खरीदना कम कर दिए हैं. जहां जरूरत 1 किलो की है, वहां आधा किलो ले रहे हैं. प्याज महंगा होने के बावजूद भी लेना पड़ रहा है. क्योंकि बिना प्याज के बिना सब्जी नहीं बन सकती है. हर किचन में प्याज की जरूरत है. ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है तो देखना होगा कि क्या प्याज की कीमत कम होती है या नहीं.

"सरकार को जमाखोरी पर ध्यान देना चाहिए. जमाखोरी भी दाम बढ़ाने की एक मुख्य वजह है."-अतुल प्रसाद सिंह, ग्राहक

प्याज की जरूरत हर घर में : मंडी में सब्जी खरीदने आई एक गृहिणी ने कहा कि प्याज के बढ़ते दाम से कोई असर पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि खाना तो छोड़ नहीं सकते हैं. खाना में जब तक प्याज डालेंगे नहीं तो खाने का टेस्ट नहीं आएगा. इसलिए एक बार खरीदते हैं. खुदरा खरीदने में ज्यादा महंगा पड़ता है. सस्ता हो जाए अच्छी बात है. लोगों की जेब पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बे मौसम बारिश हुई है तो निश्चित तौर पर प्याज के दाम और बढ़ेंगे.

मंडी में प्याज खरीदती महिला

"अब तो सब सब्जी के दाम महंगे हो गए हैं. बजट से बाहर हो रहा है. घर का बजट हिल गया है. सरकार सिर्फ महंगाई बढ़ा रही है. आम जन की चिंता सरकार को नहीं है कि आम लोग कैसे खाएंगे और कैसे जीएंगे."-गृहिणी

बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई है प्याज की फसल : दुकानदार ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि पिछले 1 महीने से 50, 55, 60 और 70 रुपये किलो तक बिका है. फिलहाल ₹50 किलो बिक रहा है. थोक में 42 से 4300 रुपये क्विंटल बिक रहा है. उन्होंने कहा कि बे मौसम बरसात हुई है, तो प्याज की फसल बर्बाद हुई है, जो पुराना प्याज है उसका शॉर्टेज हो रहा है, तो निश्चित तौर पर प्याज का दाम महंगा हो सकता है.

"प्याज की कीमत जब से बढ़ी है. तब से ग्राहक कम मात्रा में खरीदारी करते हैं. होटल में जो लोग 20 किलो प्याज प्रतिदिन लेते थे. वह आज 5 किलो लेकर काम चला रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार जो प्रयास करने की कोशिश कर रही है उसे लोगों को राहत मिले."- ओमप्रकाश जायसवाल, दुकानदार

ये भी पढ़ें :Onion Price Hike: 60 नहीं बल्कि आधे से भी कम कीमत में मिलेगा प्याज, पटना के 10 जगहों पर लगेगी बिस्कोमान की दुकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details