बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 मार्च को राहुल गांधी रांची में करेंगे रैली, क्या लालु यादव से होगी मुलाकात? - रैली

आगामी 2 मार्च को आयोजित की रैली में विपक्ष का बड़ा सवाल है कि क्या राहुल गांधी लालु प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे या नहीं.

नीरज कुमार प्रवक्ता जदयू

By

Published : Feb 25, 2019, 5:42 PM IST

पटना: बिहार में जन आकांक्षा रैली को सम्बोधित करने के बाद अब राहुल गांधी रांची में रैली करने जा रहे हैं. यह रैली आगामी 2 मार्च को आयोजित की जाएगी. ऐसे में विपक्ष का बड़ा सवाल है कि क्या राहुल गांधी लालु प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे या नहीं.

क्या लालु से मिलेंगे राहुल

इस समय लालू प्रसाद रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं और स्वास्थ्य कारणों से रिम्स में भर्ती हैं. इस दौरान लगातार महागठबंधन के नेता उनसे मिल रहे हैं. महागठबंधन में अभी तक सीटों का फैसला नहीं हुआ है. इसी कारण महागठबंधन के सहयोगी दलों में नाराजगी है. सहयोगी दल के नेता लगातार लालू के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.

राहुल गांधी की रांची में रैली अहम

हालांकि कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने अभी तक लालू यादव से नहीं मिले हैं. इसलिए राहुल गांधी की रांची में रैली को अहम माना जा रहा है. जदयू प्रवक्ता नीरज का कहना है कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या राहुल लालू के सामने दंडवत होंगे या नहीं? क्योंकि यह रैली शनिवार को है, और इस दिन लालु प्रसाद के लिए मुलाकात का दिन होता है.

राहुल के रैली पर सवाल

इधर अगर राजनीतिक परिदृश्य से देंखें तो अगर राहुल गांधी इस दौरान लालु यादव से मिलते हैं तो बीजेपी और जदयू को सियासत करने का एक और मौका मिल जाएगा. क्या कुछ इस शनिवार को होता है यह देखने वाली बात होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details