पटना:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारविपक्षी एकजुटता के सूत्रधार बने हुए हैं. उनकी ही अगुवाई में पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक भी हुई थी. वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित हो चुकी है. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. वहीं नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश जेडीयू नेताओं की तरफ से लगातार फूलपुर और अन्य स्थानों से चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है. हालांकि अभी तक पार्टी ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की तर्ज पर CM नीतीश भी यूपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! इन तीन सीटों पर हो रही चर्चा
श्रवण कुमार ने क्या कहा?:उत्तर प्रदेश जेडीयू प्रभारी और मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि अभी जो खबरें चल रही है, सब भ्रामक है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी कुछ भी फैसला नहीं किया है और नीतीश कुमार कोई तैयारी चुनाव लड़ने की नहीं कर रहे हैं लेकिन यूपी जेडीयू की तरफ से फूलपुर, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जैसे स्थानों से चुनाव लड़ने की मांग हो रही है.
"नीतीश कुमार ने बिहार में जो गरीबों के लिए काम किया है, उसका असर है. उत्तर प्रदेश के गरीब, दलित, अति पिछड़ा और सभी वर्ग के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार का अभिनंदन करें. उनकी इच्छा है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव लड़े"- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे?: दरअसल, नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा तब जोर पकड़ी जब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यह बयान दिया था कि नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ाने की मांग हो रही है. फूलपुर के अलावा भी कई सीटों को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने इसका खंडन कर दिया और चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था तो मामला शांत हो गया लेकिन आप एक बार फिर से यह मामला जोर पकड़ रहा है.