पटना: सवाल है कि क्या बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह से हलचल बढ़ी है वह तो इसी ओर इशारा करता है. पहला नीतीश कुमार का राजभवन जाना और दूसरा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का 'सुबह तक सब कुछ स्पष्ट' होने का दावा करना.
यह भी पढ़ें: 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर
संजय जायसवाल और तार किशोर प्रसाद ने की नीतीश कुमार से मुलाकात
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने मुलाकात की. आधे घंटे की मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने का दावा किया. विमर्श के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सुबह तक सब कुछ स्पष्ट होने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अधूरे पड़े काम निपटा लिए जाएंगे.