पटना : सड़के वीरान हैं, लोग घरों में कैद हैं. तो जानवर पूरी तरह आजाद है. लॉकडाउन जंगली जानवरों को बहुत भा रहा है. पटना समेत बिहार के कई जिलों में वन्य जीवों की चहलकदमी सड़कों पर देखी जा रही है. इंसानों से भयमुक्त हो जंगली जानवर खुले में निकल रहे हैं.
पटना स्थित चिड़िया घर बंद हैं, तो यहां के मौजूद वन्य जीव अठखेलियां करते दिख रहे हैं. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भी माहौल कुछ ऐसा ही है. यहां बाघ के साथ-साथ अन्य वन्यजीव खुले में विचरण करते देखे जा सकते हैं. इन सबके बीच बिहार के लिए एक खुशी वाली बात सामने आई कि कैमूर के जंगलों में पहली बार बाघ घूमता दिखाई दिया है.
घरों में भी घुस रहे जंगली जीव
लॉकडाउन के दौरान बिहार से तकरीबन एक दर्जन मामले ऐसे सामने आ चुके हैं, जब जंगल से निकलकर वन्य जीव घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच गए. हाल ही में वैशाली के लालगंज में एक तेंदुआ गांव में आ पहुंचा. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. पटना के बिहटा एयरपोर्ट में भी तेंदुआ घूमता दिखाई दिया, जिसे वन विभाग के अधिकारी ट्रेस करने में लगे है.
- बिहार में एक मात्र राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व के अलावा कुल 11 वन अभ्यारण्य हैं. ये वैशाली, मुंगेर, कटिहार, गया, रोहतास, कैमूर, बेगूसराय, दरभंगा, नालंदा, पटना, वेस्ट चंपारण, भागलपुर में स्थित हैं.
'लॉकडाउन लागू करवाने निकले वन्यजीव'
नीतीश सरकार की जल जीवन हरियाली जैसे अभियान के बाद जंगलों का दायरा बढ़ा है. राष्ट्रीय वन सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार में 41 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ें हैं. ऐसे में वन्य जीवों में खुशी और दुगनी हो जाती है. इन दिनों सड़कों पर हिरण, तेंदुआ, भालू, मगरमच्छ और सांप जैसे जंगली जीव दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग तो वन्यजीवों को इस तरह देख ये कैप्शन तक देनें में लगे है कि कहीं ये लॉकडाउन का पालन कराने बाहर तो नहीं निकल रहे. फिलहाल, गांव में विचरण कर रहे जानवरों के लिए वन विभाग की टीम एक्टिव है.
क्या बोले डीईएफसीसी सचिव
वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर और जंगली जानवरों को घूमते हुए देखा जा सकता है. बिहार में ज्यादातर जंगलों से हिरण बाहर निकलकर घूम रहे हैं. वहीं, तेंदुआ भी देखा जा रहा है. इसकी वजह लोगों का घरों में कैद होना, वाहनों का बंद होना है. इनसब के बीच वनविभाग की टीम सक्रिय रूप से इन जानवरों को जंगल में छोड़ने का काम कर रही है.