बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू MLA की पत्नी की हालत गंभीर, दिल्ली किया जा सकता है रेफर - मेवालाल चौधरी

मुंगेर में देर रात विधायक दंपत्ति के घर हुई गैस लीकेज के बाद लगी आग में विधायक की पत्नी झुलस गई थी. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेंद्र कुमार के मुताबिक उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार पल-पल का अपडेट ले रहे हैं.

wife-of-jdu-mla-severely-injured-by-gas-cylinder-blast

By

Published : May 28, 2019, 12:12 PM IST

Updated : May 28, 2019, 2:38 PM IST

पटना:देर रात मुंगेर के कमरगंज निवासी तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी के घर गैस रिसाव के बाद आग लग गई. इस हादसे में लगी आग के बाद नीता बुरी तरह झुलस गईं. वहीं, पत्नी को बचाने गए जदयू विधायक मेवालाल चौधरी भी झुलस गए हैं. दोनों की हालत गंभीर है. उनका इलाज पीएमसीएच में जारी है.

जदयू विधायक के घर हुई गैस लीकेज मामले में उनकी पत्नी बुरी तरह झुलस गई हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक नीता चौधरी 90 प्रतिशत जल गई हैं. बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया जाएगा. वहीं, इस घटना की खबर सुनते ही जदयू के कई नेता, विधायक और मंत्री पीएमसीएच पहुंचकर दोनों का हालचाल लिया. पीएमसीएच पहुंचे मंत्री शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने भी सूचना मिलते ही दोनों का हालचाल फोन पर लिया है.

जानकारी देते ग्रामीण कार्य मंत्री

कैसे हुआ हादसा ?

  • रसोई घर पहुंची नीता ने जैसे ही लाइटर से गैस जलाने की कोशिश की आग का बड़ा गोला धधक उठा.
  • इस आग के गोले की चपेट में आकर नीता बुरी तरह झुलस गईं.
  • पत्नी की चीख सुनकर पहुंचे मेवालाल ने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिसमें उनके दोनों हाथ जल गए हैं.
  • 70 वर्षीय नीता की हालत गंभीर है.
Last Updated : May 28, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details