पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. मंगलवार को सीवान के बीडीओ की पत्नी सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हो गईं. लोजपा के विधायक और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
'सामाजिक कार्यों में रही है दिलचस्पी'
कुमारी मनीषा सीवान जिले के बीडीओ की पत्नी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वे वहां से लोजपा की भावी उम्मीदवार हो सकती हैं. लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि कुमारी मनीषा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि मनीषा पहली बार राजनीति में आई हैं. युवा होने के नाते सामाजिक कार्यों में उनकी काफी दिलचस्पी रही है.