बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान के BDO की पत्नी ने ज्वाइन की LJP, बोलीं- चिराग के विजन को देखकर लिया फैसला - एनडीए

आगामी विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर नाराज चल रही लोजपा एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, लोजपा अपना विस्तार करने में लगी है.

ljp
ljp

By

Published : Aug 25, 2020, 8:09 PM IST

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. मंगलवार को सीवान के बीडीओ की पत्नी सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा में शामिल हो गईं. लोजपा के विधायक और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

'सामाजिक कार्यों में रही है दिलचस्पी'
कुमारी मनीषा सीवान जिले के बीडीओ की पत्नी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वे वहां से लोजपा की भावी उम्मीदवार हो सकती हैं. लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि कुमारी मनीषा के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि मनीषा पहली बार राजनीति में आई हैं. युवा होने के नाते सामाजिक कार्यों में उनकी काफी दिलचस्पी रही है.

देखें रिपोर्ट

बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट
राजू तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान युवाओं के दिल में बसते हैं. उनकी राजनीति और बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट के विजन को देखकर काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं.

कार्यक्रम में मौजूद लोग

चिराग पासवान एक युवा नेता
वहीं, कुमारी मनीषा ने कहा कि मैं पार्टी को मजबूत करने को लेकर चिराग पासवान की तरफ से दिए जाए निर्देशों का बखूबी पालन करूंगी. साथ ही बूथ लेवल पर काम करूंगी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एक युवा हैं और उनके विजन को देखकर मैंने लोजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. बता दें कि एनडीए की घटक दल लोजपा सीट के बंटवारे को लेकर गठबंधन से नाराज चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details