पटनाःजिला के रानीतलाब थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने बहू की हत्या कर दी. किसी को पता नहीं चले इसलिए आनन-फानन में शव को सोन नदी के घाट पर जला दिया गया. आस-पास के लोगों ने मृतक के पिता को इसकी सूचना दी. वे अपने परिजनों के साथ बेटी के ससूलार पहुंचे तो घर पर ताला लटका मिला और वहां कोई नहीं था.
पटनाः दहेज में कार नहीं मिलने पर पत्नी की कर दी हत्या, फिर आनन-फानन में किया दाह संस्कार
जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव में दहेज में कार नहीं मिलने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मृतक के भाई ने बहन के पति सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
दो साल पहले हुई थी शादी
मृतक अलका के पिता कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बेटी की शादी बेरर गांव निवासी सत्यनरायन शर्मा के पुत्र रंजन शर्मा के साथ हुई थी. शादी के एक साल के बाद दामाद दहेज में कार की मांग करने लगा और नहीं देने पर बेटी को प्रताड़ित करता था, उसके साथ मारपीट की जाती थी. एक बार गांव के लोगों के साथ बैठकर सुलह भी कराया गया था.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार सिंह ने बताया की मृतका के भाई शम्भू ने बहन के पति सहित आठ लोगों पर प्रथमिकी दर्ज कराई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले का छानबीन में जुट गई है.