पटनाः बिहार के पटना में एक पत्नी ने पति की हत्या कर दी. घटना को अंजाम (Wife killed husband in Patna) देने के बाद पत्नी अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर फरार हो गई. रविवार की सुबह घर में युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव का है. युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ेंःभोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी
हमेशा झगड़ा करती थी पत्नीःपरिजनों ने बताया कि पप्पू (35) व उसकी पत्नी कविता हमेशा झगड़ा करती थी. जिससे वह हमेशा डिप्रेशन रहता था. वहीं रविवार की सुबह परिजनों ने पप्पू की संदिग्ध अवस्था मे लाश बरामद की. वहीं घर से पत्नी अपने बच्चे लेकर फरार हो गई. घटना के बाद परिजनों ने इस हत्या (Murder In patna) का कसूर उसकी पत्नी को बताया. उसने कहा कि पत्नी कविता पप्पू की हत्या कर अपना बच्चा लेकर फरार हो गई. पुलिस घटनस्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
जबरन हुई थी शादीःपटना में हत्या को लेकर मृतक का मामा कार्तिक पासवान ने बताया कि कविता के घरवाले उसकी जबरन शादी कर दी थी. कविता का मन नहीं था कि उसकी शादी पप्पू से हो. जब बारात लेकर पहुंचे तो जयमाला के समय लड़की बेहोश हो गई. बताया गया कि उसने नशा का दवा खा ली थी. जिसके बाद हमलोग बारात लेकर वापस आ गए. बाद में समाज के सहयोग से शादी कराई गई. लेकिन शादी के बाद दोनों में झगड़ा हुआ करता था. रविवार को उसकी पत्नी हत्या कर अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई.
'' शादी के बाद से दोनों मे अक्सर विवाद होता था. शनिवार की रात पत्नी हत्या कर फरार हो गई. रविवार की सुबह लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई है.''-कार्तिक पासवान, परिजन