पटना:नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Masaurhi) को लेकर इन दिनों नामांकन का दौर चल रहा है. पहले चरण में 10 अक्टूबर को पटना जिले के मसौढ़ी नगर परिषद और पुनपुन नगर पंचायत में चुनाव होना है. ऐसे में नामांकन के पांचवें दिन पति-पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल कराया है. ईटीवी भारत ने जब दोनों पति और पत्नी से बात की तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है, सब कोई अपना अपना चुनाव लड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO पर कार्रवाई, निकाय चुनाव के ARO के पद से हटाया
पति के खिलाफ पत्नी ने कराया नामांकन: दरअसल सुनीता देवी वार्ड नंबर 29 से अपना नामांकन दर्ज कराया है. पहले भी वह वार्ड पार्षद रही हैं और इस बार भी चुनावी दंगल में चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में उनके पति भी इस बार पीछे नहीं है. नागेंद्र प्रसाद भी वार्ड नंबर 29 से अपनी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाया है और अपना नामांकन दर्ज कराया है.
दोनों अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव: ईटीवी भारत ने जब बारी-बारी से दोनों पति-पत्नी से बात की तो पत्नी ने कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है, चुनाव लड़ सकते हैं, हमें अभी और समाज सेवा करना है, इसलिए इस बार भी पहले जो वार्ड में हमने काम किया है, विकास किया है उसी के नाम पर वोट मांग कर चुनाव लड़ रहे हैं. महिला के पति नागेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है. मुझे भी इस बार चुनाव लड़ने का मन कर रहा है. हम पहले भी सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं, अभी भी हैं. अपने समाज के लिए काम करते रहेते हैं. चाहे कोई भी हो हम अपना चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगे.
"हम पहले भी वार्ड पार्षद रहे हैं और इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं.हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं"-सुनीता देवी, वार्ड पार्षद उम्मीदवार वार्ड नंबर 29
"लोकतंत्र में सबका अधिकार है हमें भी इस बार चुनाव लड़ने का मन कर रहा है और हम सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं. समाज के लिए बहुत कुछ किए हैं. इस बार हमने भी मन बनाया कि हम चुनाव लड़े चाहे हमारे खिलाफ में पत्नी ही क्यों ना हो"- नागेंद्र प्रसाद; वार्ड नंबर 29 उम्मीदवार
ये भी पढ़ें- पटना की महापौर सीता साहू ने फिर से महापौर पद के लिए ठोका ताल, जनता से दोबारा मौका देने की कर रहीं अपील