पटना:आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वाचाल प्रधानमंत्री का मौन अखरता है. शनिवार की सुबह-सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि वाचाल प्रधानमंत्री का मौन बहुत अखरता है. मामला चाहे चीन की हमारी सीमा में स्थाई निर्माण कराने की हो या मणिपुर में गृह युद्ध जैसी स्थिति, पीएम मौन साधना में चले जाते हैं.
Bihar Politics: 'वाचाल पीएम का मौन अखरता है..' ऐसा क्यों बोले RJD नेता शिवानंद तिवारी
मणिपुर हिंसा और महिला पहलवानों के आंदोलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने निशाना साधा है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम हर जरूरी मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं, जोकि अच्छी बात नहीं है.
शिवानंद तिवारी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?:शिवानंद तिवार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "वाचाल प्रधानमंत्री जी का मौन बहुत अखरता है. मामला चाहे चीन की हमारी सीमा में स्थायी निर्माण कराने की हो या मणिपुर में गृह युद्ध जैसी स्थिति, प्रधानमंत्री मौन-साधना में चले जाते हैं. वाचालता में छीछलापन होता है, गहराई नहीं. इनके मौन का यही संदेश है."
केंद्र पर हमलावर रहते हैं शिवानंद:आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी बातों को लिखते रहते हैं. कुछ ही दिन पहले ही उन्होंने आगामी 23 जून को राजधानी में प्रस्तावित महागठबंधन की बैठक को लेकर भी अपने विचारों को फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज के माध्यम से व्यक्त किया था. इस बार उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है.
बीजेपी पर आरजेडी का हमला: याद दिलाएं कि कुछ रोज पहले ही राष्ट्रीय जनता दल की युवा राजद शाखा ने भी मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था. युवा राजद ने ट्वीट किया था कि मणिपुर में इसलिए शांति स्थापित नहीं है, क्योंकि बीजेपी कुकी उग्रवादियों से चुनाव में मिली मदद का ऋण उतार रही है.