पटनाःबिहार की राजनीति में इन दिनों काफी उबाल है. विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता और विपक्ष के सियासी संबंधों बीच कड़वाहट लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हद तो तब हो गयी, जब सदन में पुलिस बुलानी पड़ी. फिर अंदर क्या हुआ, इसे फिर से बताने की जरूरत नहीं है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कड़वाहट की शरूआत तो पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बेहद कम अंतर से हार और जीत का फैसला आने के साथ ही हो गया था, जो अब और बढ़ता ही जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में होली बाद होंगे 'करो या मरो' जैसे हालात, तेजस्वी के तल्ख तेवर ने बढ़ाई सरकार की टेंशन
आपा खोते दिखे सीएम नीतीश
खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है. इसकी शुरुआत तब हुई, जब 16 नवंबर तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था. तब से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आए दिन टकराव बढ़ने लगे. इसी दौरान अमूमन शांत रहने वाले सीएम नीतीश कुमार भी कई मौकों पर आपा खोते दिखे. उनके चिड़चिड़ेपन को भी लोगों ने देखा.