बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर निगम के डिप्टी मेयर को लेकर सस्पेंस बरकरार, शुरू हुई गुटबाजी

पटना नगर निगम के नए डिप्टी मेयर पर सस्पेंस बरकरार है. विनय कुमार के जगह पर नए तोजपोशी को लेकर गुटबाजी शुरू हो गयी है. इस लिस्ट में वॉर्ड नंबर 48 के इन्द्रदीप चन्द्रवंशी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

पटना नगर निगम में डिप्टी मेयर का चुनाव

By

Published : Jul 16, 2019, 4:23 PM IST

पटना:पटना नगर निगम में डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली है. इस पद पर 25 जून तक विनय कुमार पप्पू काबिज थे. लेकिन उनकी कुर्सी जाने के बाद इसे पाने के लिए नगर निगम के पार्षदों के बीच फिर से गुटबाजी शुरू हो गई है. रोजाना एक नए नाम की चर्चा से बाजार गर्म है.

पटना नगर निगम में डिप्टी मेय का चुनाव

कुर्सी एक दावेदार अनेक
गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू की कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव के बाद चली गई. जिसके बाद से यह पद खाली है. चुनाव नजदीक आते-आते कुर्सी के लिए कई दावेदार अपना पक्ष जोर शोर से रख रहे हैं. कुर्सी के लिए वॉर्ड पार्षदों में गुटबाजी भी शुरू हो चुकी है. रोजाना राजधानी के बड़े होटल में बैठक का दौर शुरू हो गया है. अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मान- मनौव्वल में जुट गए हैं. वार्ड नंबर 48 के इन्द्रदीप चन्द्रवंशी का नाम सबसे आगे चल रहा है. बताया जा रहा है कि चन्द्रवंशी मेयर के बेटे के करीबी हैं.

6 वॉर्ड पार्षदों की बनी कमेटी
डिप्टी मेयर की कुर्सी का फैसला मेयर सीता साहू को करना है. वहीं, वॉर्ड पार्षदों में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पायी है. मेयर सीता साहू ने 6 वॉर्ड पार्षदों की एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी 3 दिनों के अंदर किसी एक नाम पर सहमति बनाकर मेयर सीता साहू के सामने रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details