पटना: बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Bihar Chief Secretary Tripurari Sharan) का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने जून महीने में 3 महीने के लिए एक्सटेंशन दिया था, जो इसी महीने समाप्त हो रहा है. ऐसे में मुख्य सचिव के नए नामों पर चर्चा फिर शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पहले बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को मिला 3 महीने का एक्सटेंशन
ऐसे बिहार सरकार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. आमिर सुबहानी बिहार सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और इनसे ऊपर केवल एक आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा हैं. बिहार सरकार में वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के साथ 12 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव के ग्रेड में हैं.
मुख्य सचिव के पद को लेकर कई नामों की चर्चा शुरू है. लेकिन सबसे आगे आमीर सुबहानी का नाम है. सुबहानी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा आईएएस अधिकारी हैं और लगातार प्रमुख विभागों को देखते रहे हैं. अभी आमिर सुबहानी विकास आयुक्त हैं. वे लंबे समय तक गृह विभाग के प्रधान सचिव रहे. अपर मुख्य सचिव में प्रमोशन के बाद भी गृह और सामान्य प्रशासन विभाग देखते रहे और अभी विकास आयुक्त हैं.
अमीर सुबहानी से ऊपर केवल संजीव कुमार सिन्हा है जो अध्यक्ष व सदस्य राजस्व परिषद में हैं. ऐसे बिहार सरकार में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के साथ मुख्य सचिव के ग्रेड में 12 आईएएस अधिकारी हैं. अतुल प्रसाद अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग में है तो वहीं सुधीर कुमार मुख्य जांच आयुक्त समान प्रशासन विभाग में है. दोनों का कार्यकाल 2022 के शुरुआती महीनों में समाप्त हो रहा है.
वहीं विवेक कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हैं इनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक है. ब्रजेश मेहरोत्रा अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग में है इनका कार्यकाल अगस्त 2024 तक है तो वही अमृतलाल मीणा अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग और इनके पास पंचायती राज विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार है. इनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक है.