पटनाः बिहार की बेटी नेहा सिंह राठौर सामाजिक मद्दों को लेकर गाने लिखती हैं और खुद ही गाती है. सोशल मीडिया पर उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. नेहा सिंह बिहार की रहने वाली लोक गायिका हैं. उनकी शादी यूपी में हुई है, वो बिहार और यूपी सरकार की नाकामियों पर कई बार अपने गानों के जरिए कटाक्ष कर चुकी हैं. लोग उनके गाने को काफी पसंद करते हैं. 'बिहार में का बा' के बाद वो 'यूपी में का बा' गाना गाकर काफी फेम हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंःSinger Neha Singh Rathore को यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, मांगे 7 सवालों के जवाब
2018 से शुरू हुआ नेहा का सिंगिंग कैरियरः नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार के कैमूर जिले के जलदाहां गांव में हुआ था. उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया है. सिंगिंग में उनका कैरियर 2018 से शुरू हुआ. सबसे पहले नेहा ने भोजपुरी में कोरोना पर जागरूकता के लिए एक गाना गाया था उसके बाद उन्होंने 'बिहार में का बा' और 'यूपी में का बा' गाया. इन तमाम गीतों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं. नेहा सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. पिछले साल ही नेहा सिंह राठौर की शादी यूपी के हिमांशु सिंह से हुई है.
क्या है पूरा मामलाःदरअसल यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान यूपी में 'का बा' और हाल ही में कानपुर अग्निकांड पर व्यंग्य करते हुए नेहा 'का बा सीजन -2' जारी किया है. जिसे लेकर उन पर ये एक्शन लिया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि आपके गीत 'का बा सीजन -2 के कारण समाज में तनाव की स्थिति पैदा हुई है. इसलिए आपके द्वारा ही गाने के वीडियो पर स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है. आप उक्त नोटिस के मिलने के 3 दिन के अंदर इसका स्पष्टीकरण दे. अगर आपने जवाब संतोषजनक नहीं दिया तो आपके खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की धारा के तहत एक मामला भी दर्ज होगा. ये नोटिस अकबरपुर कानपुर देहात के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रामोद कुमार शुक्ला के हस्ताक्षर के बाद जारी की गई है.
नेहा ने ट्वीट कर दी जानकारीः बता दें कि मंगलवार की देर रात बिहार की 'का बा' फेम नेहा राठौर के दिल्ली स्थित घर पर देर रात पुलिस पहुंची और उन्हें एक नेटिस थमाया. इस बात का खुलासा खुद नेहा राठौर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया है. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 'का बा सीजन- 2' वीडियो के माध्यम से समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश की है. दरअसल ये गीत नेहा ने हाल ही में कानपुर अग्निकांड पर बनाया है. इस नोटिस में, उनसे सात प्रश्न पूछे गए हैं, जिसके स्पष्टीकरण के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है.