पटनाः बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन ( Darbhanga Railway Station ) पर हुएपार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में मोस्ट वांटेड मो. सुफियान ( Md. Sufiyan) का तार कश्मीर के जेल में बंद मो. जावेद(Md. Javed) से जुड़े होने की आशंका है. बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में आतंकवादियों को हथियार मुहैया करवाने के मामले में जावेद को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढे़ंः दरभंगा बम ब्लास्ट का कश्मीर से जुड़ा कनेक्शन, जेल में बंद जावेद से पूछताछ करेगी ATS
कौन है जावेद?
मो. जावेदसारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा ( Dev Bahuara ) के निवासी रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी ( Mahfooz Ansari ) का बेटा है. उसकी उम्र 25 साल है. जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के एक युवक को 7 पिस्टल मुहैया करायी थी. जिन्हें पाक आतंकियों तक पहुंचाया गया था. इस मामले का खुलासा होने के बाद बिहार और जम्मू-कश्मीर की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जावेद को दबोचा फरवरी के महीने में उसके घर से गिरफ्तार किया था.
ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार हुआ था जावेद
आतंकियों के कनेक्शन का खुलासा होने के बाद जावेद की गिरफ्तारी के लिए एटीएस ( ATS ) की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) चलाया था. इस ऑपरेशन में 40 से 50 की संख्या में जवान शामिल थे. इसके बाद आगे की रणनीति बनाते हुए टीम ने जावेद को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा स्थित पैतृक घर की घेराबंदी की थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश
गिरफ्तारी से पहले जुटाई थी जानकारी
जानकारी के अनुसार, उस समय पुलिस की टीम जिस वक्त गांव में छापेमारी करने गई थी, उस वक्त 40-50 जवान शामिल थे. पुलिस ने जावेद को हिरासत में लेने से पहले उसके घर के पास वाले घर से एक लड़के को उठाया था, फिर उससे जावेद के बारे में जानकारी लेकर पुलिस उसके घर में घुसी थी. बताया जाता है कि पुलिस को देख जावेद छत से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया था.
काफी संवेदनशील था मामला
बिहार से आतंकी कनेक्शन जुड़ी होने की सूचना के बाद बिहार पुलिस काफी अलर्ट मोड में थी. बिहार पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर काम कर रही थी. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhl) खुद नजर बनाए हुए थे. यह सब तब हो रहा था जब जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ( DGP Dilbagh Singh) ने खुलासा किया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से हथियार खरीद रहे हैं.