पटना:बिहार में कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) के तहत 6 जुलाई तक किसी भी बड़े आयोजन पर रोक थी. फिर भी 5 जुलाई को पटना में 3 बड़े आयोजन देखने को मिले. सियासी गलियारों में 5 जुलाई को तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए चिराग पासवान(Chirag Paswan), पशुपति पारस (Pashupati Paras) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए खूब भीड़ जुटाई.
ये भी पढ़ें-RJD के सिल्वर जुबली में बोले तेजस्वी- लालू नाम नहीं, विचारधारा हैं
शक्ति प्रदर्शन में जुटे दिग्गज
5 जुलाई को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने अपना 25वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. कहने को तो ये वर्चुअल आयोजन था, फिर भी सैकड़ों की संख्या में लोग पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी जमा हो गए. राजद (RJD) के वर्चुअल समारोह के लिए पटना में तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे.
लालू को सुनने के लिए उमड़ी भीड़
दूसरी तरफ दिल्ली से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़े थे. लालू लंबे समय के बाद अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से किसी बड़े आयोजन में रूबरू हो रहे थे. जिसके चलते इस आयोजन को ना सिर्फ सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में लोगों ने देखा, बल्कि प्रदेश कार्यालय में भी लालू को देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
चिराग को भी मिला भारी जनसमर्थन
वहीं, दिवंगत राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती के मौके पर आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) शुरू कर रहे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट से लेकर हाजीपुर तक जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. चिराग पासवान गाड़ियों के काफिले के साथ एयरपोर्ट से पटना की मुख्य सड़कों से होते हुए हाजीपुर तक गए और वहां से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. हाजीपुर में भी चिराग को जबरदस्त जनसमर्थन मिला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बजाय उनके इस काफिले में ज्यादा लोग नजर आए.