बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ना पार्टी के नेता और ना ही कार्यकर्ताओं को खबर- कहां हैं तेजस्वी? - lalu yadav

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले 11 दिनों से बिहार की सक्रिय राजनीति से दूर है. इस बाबत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जानकारी नहीं है कि तेजस्वी कहां हैं और कब तक वापस आएंगे. लिहाजा, बीजेपी ने तेजस्वी पर तंज कसा है.

where-is-tejashwi-yadav

By

Published : Jun 8, 2019, 7:20 PM IST

पटना:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में एक बात मशहूर है कि जब वो छुट्टियां मनाने जाते हैं, तो उसकी जानकारी किसी को नहीं होती. राहुल कहां गए और कब लौटेंगे ये भी पता नहीं होता. ऐसा ही कुछ हाल है बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का. तेजस्वी कब, कहां और कितने दिन के लिए जाएंगे, इसकी जानकारी आम लोगों को तो छोड़िये, पार्टी के नेताओं को भी नहीं होती.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पिछले करीब 11 दिनों से लापता हैं. कुछ लोग कहते हैं कि वह दिल्ली में हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वे देश के बाहर हैं. लेकिन वो कहां है. इसकी सही-सही जानकारी ना तो किसी आम को है और ना ही किसी खास इंसान को. यह कोई पहली बार नहीं है. ऐसा कई बार हो चुका है, जब तेजस्वी यादव पटना से बाहर होते हैं.

बीजेपी और आरजेडी प्रवक्ता

बीजेपी ने कसा तंज
इस बाबत बीजेपी नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव बिल्कुल राहुल गांधी की राह पर चल रहे हैं. जिस तरह कांग्रेस को राहुल गांधी ने बर्बाद कर दिया, उसी तरह तेजस्वी यादव भी अपनी पार्टी को बर्बादी के कगार पर पहुंचा कर खुद मुंह छिपाते फिर रहे हैं. तेजस्वी के बारे में पार्टी का कोई नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि, आरजेडी वरिष्ठ नेता मदन शर्मा कहते हैं कि तेजस्वी यादव लगातार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. उनके निर्देश के अनुसार ही पार्टी के सारे काम हो रहे हैं. बीजेपी नेता बस अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

समीक्षा बैठक के बाद से नहीं दिखे तेजस्वी

इस बात की चर्चा तब जोर-शोर से होने लगी, जब लोकसभा चुनाव में 19 मई को तेजस्वी यादव अपना वोट डालने नहीं पहुंचे. जानकारी मिली कि वो बिहार से बाहर है. इसके बाद जब 23 मई को नतीजे आए, तब भी तेजस्वी यादव बिहार में कहीं नजर नहीं आए. हालांकि, वे हार के कारणों के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक में पटना पहुंचे. लेकिन अगले दिन फिर वह बिहार से बाहर चले गए. तेजस्वी कहां हैं, इस बात की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details