पटनाः बिहार में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ( CMG ) की हुई बैठक में सूबे से लॉकडाउन( Lockdown ) खत्म करने का फैसला लिया गया है. यह निर्णय लॉकडाउन के कारण आई कोरोना संक्रमण की कमी के कारण लिया गया है. यह आदेश बिहार में 9 जून से अगले 15 जून तक लागू रहेगा.
इसे भी पढ़ेंःBihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू
शिक्षण संस्थानों को खोलने पर क्या फैसला?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की है. हालांकि इस दौरान कई पाबंदियां लागू रहेंगी. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि "लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5 बजे अपराह्न तक बढे़ंगी."
इसे भी पढ़ेःअनलॉक हुआ बिहार पर जारी रहेंगी ये पाबंदियां, जानें कहां मिली कितनी छूट
एक दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि साफ कर दिया है कि सूबे में अभी शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे. लोगों की जरुरतों को देखते हुए छूट दी गई है, लेकिन बावजूद इसके सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. जुलाई तक शिक्षण संस्थान बंद रहने की संभावना है.