पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 72 साल के हो गए.11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया गांव में लालू का जन्म हुआ था.
एक बार लालू ने कहा था कि उन्हें अपना असली जन्मदिन नहीं पता, इसलिए वह असली जन्मदिन मनाने को तरसते हैं, आज वाली तारीख तो भाई ने स्कूल में लिखवा दी थी इसलिए आज के दिन केक काट लेते हैं.
लालू यादव...एक सफर
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था.
- लालू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज से प्राप्त की और आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ आए.
- लालू यादव ने पटना के बीएन कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट और राजनीति विज्ञान से एमए की डिग्री ली.
- कॉलेज से ही लालू छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने.
- उसी दौरान वह जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति से जुड़ गए.
- 29 साल की उम्र में लालू जनता पार्टी के टिकट पर छठीं लोकसभा के लिए चुने गए.
- एक जून 1973 को उनका राबड़ी देवी से विवाह हुआ.
- लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें सभी बेटियों की शादी हो चुकी है.