पटना: एक बार फिर से सीएम नीतीश ने कुछ ऐसा किया है कि जिसपर राजनीतिक सरगर्मी तेज होनी तय है. हुआ यूं कि राजधानी पटना में तीन दिवसीय डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर 400 करोड़ से ज्यादा के योजनाओं का शिलान्यास किया. इसी कार्यक्रम में नीतीश ने कुछ ऐसा किया जिससे सब नीतीश के इस अंदाज ने सबको चौंका दिया.
'हमारा नहीं.. आपका भी वेलकम है..' : सीएम नीतीश जब इस कार्यक्रम में पहुंचे तो उनका वेलकम किया गया. लेकिन जिस एंकर ने सीएम नीतीश का स्वागत किया तो नीतीश ने उसे 'सरप्राइज' कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्तुतिकर्ता को भी मंच पर पास जाकर उनका वेलकम किया. सीएम नीतीश जैसे ही मंच पर चढ़ने वाले होते हैं तो उद्घोषक ने सीएम नीतीश के स्वागत में चंद लाइनें कहीं. सीएम नीतीश ने भी पास पहुंचकर कहा'हमारा नहीं..आपका भी अभिनंदन है'.