बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब नीतीश ने ही किया महिला एंकर का Welcome, खूब लगे ठहाके, देखें VIDEO - फ्लाइट में जीतन राम मांझी से मुलाकात

पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में सीएम नीतीश का मंच पर वेलकम हुआ तो उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने मंच से नीतीश का वेलकम कर रही महिला एंकर का ही वेलकम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर-

जब सीएम ने एंकर से कहा- 'हमारा नहीं..आपका भी अभिनंदन है'
जब सीएम ने एंकर से कहा- 'हमारा नहीं..आपका भी अभिनंदन है'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 8:41 PM IST

जब सीएम ने एंकर से कहा- 'हमारा नहीं..आपका भी अभिनंदन है'

पटना: एक बार फिर से सीएम नीतीश ने कुछ ऐसा किया है कि जिसपर राजनीतिक सरगर्मी तेज होनी तय है. हुआ यूं कि राजधानी पटना में तीन दिवसीय डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर 400 करोड़ से ज्यादा के योजनाओं का शिलान्यास किया. इसी कार्यक्रम में नीतीश ने कुछ ऐसा किया जिससे सब नीतीश के इस अंदाज ने सबको चौंका दिया.

'हमारा नहीं.. आपका भी वेलकम है..' : सीएम नीतीश जब इस कार्यक्रम में पहुंचे तो उनका वेलकम किया गया. लेकिन जिस एंकर ने सीएम नीतीश का स्वागत किया तो नीतीश ने उसे 'सरप्राइज' कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्तुतिकर्ता को भी मंच पर पास जाकर उनका वेलकम किया. सीएम नीतीश जैसे ही मंच पर चढ़ने वाले होते हैं तो उद्घोषक ने सीएम नीतीश के स्वागत में चंद लाइनें कहीं. सीएम नीतीश ने भी पास पहुंचकर कहा'हमारा नहीं..आपका भी अभिनंदन है'.

अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियों में नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. कभी विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो कभी संवाददाताओं को हाथ से आरती दिखाते नजर आते हैं. सीएम नीतीश पिछले कई महीने से अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

मांझी को भी प्लेन में कर दिया था 'अनईज़ी' : हाल ही में इंडिया गठबंधन की मीटिंग के दौरान फ्लाइट में जीतन राम मांझी से मुलाकात की. इसका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. एक बार फिर तीन दिवसीय डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 के उद्घाटन के दौरान प्रस्तुतिकर्ता सोमा चक्रवर्ती को सीएम ने अनोखे अंदाज में वेलकम किया. सीएम नीतीश कुमार को एंकर ने इसके लिए थैंक यू भी कहा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 21, 2023, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details