बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन्मदिन विशेष : जब लालू यादव और उनकी साली के बीच हुई केक फाइट

एक बार लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर जबरदस्त नजारा देखने को मिला था. इस मुबारक मौके पर लालू और उनकी साली के बीच जोरदार केक फाइट हुई थी.

when-cake-fight-between-lalu-and-her-sister-in-law-2

By

Published : Jun 11, 2019, 7:01 AM IST

पटना: जयप्रकाश नारायण के जेपी आंदोलन से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के परिवार में हुआ था. अपने अनबेले अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाले लालू आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं.

साल 2015, तारीख...11 जून, अपने आवास पर लालू यादव ने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा. इस दौरान तस्वीरों में लालू की मस्ती की एक झलक कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, केक काटने के बाद लालू यादव ने अपनी साली गिरजा देवी के साथ जमकर मस्ती की.

केक खिलाया भी, और चेहरे पर लगाया भी
इस बीच, वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने अच्छे फोटो की उम्मीद में कहा, मैडम जी केक खिलाइए. बस फिर क्या था, यह सुन लालू यादव ने अपने हाथ में केक लिया और गिरजा देवी के चेहरे पर लगा दिया. इसके बाद गिरजा देवी ने भी केक उठाया और लालू के चेहरे पर लगाने की कोशिश की. हालंकि, वो ऐसा नहीं कर पाईं. लालू ने अपनी साली गिरजा देवी को केक खिलाया, साथ ही उनके चेहरे पर भी पोत दिया.

69 वां जन्मदिन मनाते लालू

लालू यादव...एक सफर

  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्‍म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था.
  • लालू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज से प्राप्‍त की और आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ आए.
  • लालू यादव ने पटना के बीएन कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट और राजनीति विज्ञान से एमए की डिग्री ली.
  • कॉलेज से ही लालू छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने.
  • उसी दौरान वह जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति से जुड़ गए.
  • 29 साल की उम्र में लालू जनता पार्टी के टिकट पर छठीं लोकसभा के लिए चुने गए.
  • एक जून 1973 को उनका राबड़ी देवी से विवाह हुआ.
  • लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें सभी बेटियों की शादी हो चुकी है.
    केक खिलाती राबड़ी देवी (फाइल फोटो)

राजनीतिक सफर...

  • लालू प्रसाद यादव पहली बार जनता दल की ओर से 10 मार्च 1990 को बिहार के मुख्‍यमंत्री बने.
  • लालू प्रसाद यादव दूसरी बार 1995 में मुख्यमंत्री बने.
  • लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर आरजेडी की स्थापना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details