पटना: राजधानी पटना में छात्रा से हुई छेड़खानी के विरोध में इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने पटना सिटी चौक थाना में हंगामा किया. इनर व्हील क्लब की सचिव ममता शर्मा ने कहा कि बिहार में लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. आए दिन इनके साथ शर्मनाक घटनाएं हो रही हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने एसएसपी से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
एक आरोपी गिरफ्तार
पटना के एसएसपी गरिमा मलिक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि छात्रा को न्याय मिलेगा. आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि छात्रा ने एक मनचले की पहचान कर ली है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
छात्रा के साथ छेड़खानी के विरोध में प्रदर्शन महिला कॉलेज और गर्ल्स स्कूल के पास पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
मामले पर एसएसपी ने कहा कि राजधानी के सभी महिला कॉलेज और गर्ल्स स्कूल के पास छुट्टी के समय स्थानीय थाना मौजूद रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जब कोई अपराधी अपराध करे तो उस पर चुप्पी न साधें, उसका विरोध करें, मूकदर्शक न बने रहें.
छात्रा ने थाने में की थी शिकायत
बता दें कि 11 जुलाई की शाम एक छात्रा रामेश्वर पन्ना लाल महाविद्यालय से नामांकन कराकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर के पास कुछ मनचलों ने हथियार का भय दिखाकर बीच सड़क पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. छात्रा ने इसका विरोध किया, लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने छात्रा की मदद नहीं की. अंत में छात्रा ने खुद ही मनचलों का मुकाबला किया और ईंट-पत्थर मारने लगी. इस घटना को देख मनचले भाग निकले. छात्रा ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.