बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय जनगणना पर बिहार सरकार का अगला कदम क्या? नीतीश ने बताया - बिहार की खबरें

जातीय जनगणना को लेकर बिहार सरकार की आगे की रणनीति क्या होगी. इसको लेकर नीतीश कुमार ने आज खुलासा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सर्वदलीय बैठक
सर्वदलीय बैठक

By

Published : Sep 29, 2021, 9:44 PM IST

पटना:जातीय जनगणना ( Caste Census ) को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में साफ कर दी है कि कराना संभव नहीं है उसके बाद बिहार में सर्वदलीय बैठक को लेकर सियासत शुरू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ऐसे तो दिल्ली में ही बयान दिया था कि पटना पहुंचने पर फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें-'विशेष दर्जे' की मांग पर JDU का यू-टर्न, RJD ने कहा-'पलटी मारना CM नीतीश की पुरानी आदत'

बुधवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दलों के साथ बैठक करेंगेय सभी दल के नेता डेलिगेशन में गए थे, तो राज्य के लिए जो कुछ भी करना है, सभी दल के नेताओं के साथ बैठक कर फैसला लेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-JDU in Modi Cabinet: जदयू ने एक बार फिर छेड़ा विशेष राज्य के दर्जे का राग, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

'दिल्ली में हम सबने बात की है. मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया. हम सभी दल आपस में बैठकर बात करेंगे. राज्य के लिए कुछ करना है तो सभी बैठकर बात करेंगे और आपसी सहमति से इसपर आगे बढ़ा जाएगा.' -मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी दलों के नेता प्रधानमंत्री से मिले थे और उसके बाद लगातार जदयू के नेता कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री से उन्हें उम्मीद है लेकिन अब जब केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जिस प्रकार से जातीय जनगणना को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है, साफ है कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने नहीं जा रही है.

ये भी पढ़ें-...तो इस वजह से बिहार को नहीं दिया जा सकता विशेष राज्य का दर्जा

वहीं, विशेष दर्जे पर सीएम नीतीश कूमार ने कहा कि बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग हमलोग शुरू से करते आ रहे हैं और ये जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो विशेष दर्जा के लिए कमेटी भी बनी थी. लेकिन उसपर कुछ नहीं हुआ. अब इस मामले पर केंद्र को निर्णय लेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details