आचार्य मनोज मिश्रा का बयान पटना :कार्तिक मास को त्योहारों का महीना कहा जाता है और इसकी शुरुआत धनतेरसहोती है. दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार आज यानी 10 नवंबर को है. इस दिन सोने चांदी के साथ-साथ अन्य सामानों की खरीदारी का विशेष महत्व माना गया है. सनातन धर्म में धनतेरस के दिन झाड़ू और सोने चांदी के आभूषण खरीदारी की खास मान्यता है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होगा और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी.
भगवान धन्वंतरि की होती है पूजा : इस दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, कुबेर महाराज और धन्वंतरि की पूजा भी की जाती है. ऐसे में जो लोग भी सोने चांदी या धनतेरस पर सामान की खरीदारी करना चाहते हैं. उनके लिए शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी है. शुभ मुहूर्त में सामानों की खरीदारी पर धन की प्राप्ति होती है. इस बारे में आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. दीपों का यह पर्व दीपावली रोशनी का प्रतीक है. दीपावली से 2 दिन पहले 10 नवंबर को आज धनतेरस है.
"हर साल कार्तिक मास कृष्णपक्ष त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता. इसलिए 10 नवंबर को धनतेरस का दिन बहुत ही शुभ लग्न मुहूर्त है. धनतेरस पर चंद्रमा कन्या राशि में होगी जहां पर पहले से सुख समृद्धि धन की प्राप्ति वाले ग्रह शुक्र देव विराजमान होंगे. धनतेरस के दिन सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ झाड़ू नमक खरीदने की विशेष परंपरा है."-मनोज मिश्रा, आचार्य
क्या है सोना-चांदी की खरीदारी का मुहूर्त :मनोज मिश्रा ने कहा कि ऐसे तो लोग अपनी इच्छा अनुसार पीतल के समान या बर्तन की भी खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन खरीदारी का भी शुभ मुहूर्त है जो लोग खरीदारी करना चाहते हैं, वह धनतेरस के दिन दोपहर से लेकर संध्या तक खरीदारी करते हैं. उनको सुख शांति की प्राप्ति होगी. वहीं जो लोग धनतेरस के दिन जो सोने चांदी या सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं. वह दोपहर 2:35 से लेकर संध्या 6:40 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं.
11 नवंबर तक की जा सकती है खरीदारी : आचार्य ने कहा कि जो लोग बर्तन या अन्य सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं, संध्या 6:40 बजे के पहले खरीदारी कर सकते हैं. इस मुहूर्त में खरीदारी करने से घर में धन की वृद्धि होगी. वहीं जो लोग आज 10 नवंबर शुक्रवार के दिन अगर खरीदारी नहीं कर पाते हैं, वह शनिवार 11 नवंबर को 1:57 तक खरीदारी कर सकते हैं. क्योंकि उसके बाद त्रयोदशी तिथि समाप्त हो जाएगी.
झाड़ू और नमक की खरीदारी भी होती है शुभ : आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि जो लोग सोने चांदी का आभूषण खरीदने में असमर्थ है. वह लोग झाड़ू, नमक खरीद कर घर में लक्ष्मी का आगमन कर सकते हैं. पुरानी मान्यता के अनुसार झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. माता लक्ष्मी कभी घर छोड़कर नहीं जाती हैं. घर में बरकत बनी रहती है. घर के नकारात्मक चीज को घर से झाड़ू बहार कर बाहर कर दिया जाता है. इसलिए झाड़ू का विशेष महत्व है.
ये भी पढ़ें :इस धनतेरस सोना खरीदने का सोच रहे है तो वर्चुअल गोल्ड निवेश हो सकता आपके लिए बेस्ट ऑप्शन