पटना : कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है. लोगों के मन में इसको लेकर भय व्याप्त हो गया है. धीरे-धीरे अब यह भारत में भी पैर पसारने लगा है. बिहार में भी इसके संदिग्ध मिल रहे हैं. हालांकि गनीमत यह है कि अभी तक कोई भी पॉजीटिव केस नहीं आया है.
बिहार में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति
- कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने बिहार-नेपाल बॉर्डर पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. पटना और गया एयरपोर्ट पर भी डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है.
- पीएमसीएच के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी ने कहा कि बिहार से अब तक कुल 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से सभी नेगेटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि लोगों को हाथ और गले मिलाने से परहेज करना चाहिए.
- स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अब कोरोना वायरस सैंपल की जांच के लिए पटना के आरएमआरआई में ही सारी व्यवस्था हो गई है. पहले सैंपल की जांच के लिए पुणे और कोलकाता रिसर्च सेंटर भेजा जा रहा था. 2 दिन पहले ईरान से 14 यात्री बिहार आए हैं जिन्हें सर्विलांस पर रखा गया है. इनमें से 13 यात्रियों को घर पर ही अकेले कमरे में रहने की हिदायत दी गई है.
- मुजफ्फरपुर में भी थाईलैंड से लौटी एक युवती में कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया. जांच के बाद डॉ. शैलेश प्रसाद ने कहा कि युवती में वायरस के कोई लक्षण नहीं है.
- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार पूरी तरह सजग है. इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
अलर्ट पर है निगरानी तंत्र
वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हवाई अड्डों सहित अन्य प्रवेश मार्गों पर मजबूत निगरानी तंत्र अलर्ट पर है. संभावित मरीजों को चिकित्सा निगरानी में रख कर उनकी बारीकी से जांच की जा रही है. पटना और गया एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. साथ ही हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया है.
इन देशों की यात्रा से बचें:
चीन, जापान, कोरिया और थाईलैंड
कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में हम आपको कोरोना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस वायरस से जुड़ी जानकारी के बारे में:
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से ही हुई मानी जा रही है. खास बात यह है कि ये वायरस ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं को भी अपना शिकार बना रहा है.