बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल का रण: बिहार से निकलेगा सीट शेयरिंग का समीकरण? कांग्रेस-लेफ्ट में फंसा पेंच - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आमने-सामने की टक्कर दिख रही है. वामपंथी दल इसे त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं. इसके लिए वामपंथी दल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं, लेकिन इनके बीच सीट बंटवारे का पेंच फंसा है. बिहार के वामपंथी दलों के नेताओं का मानना है कि सीटों का बंटवारा पिछले प्रदर्शन की बजाय मौजूदा पॉलिटिकल एडजस्टमेंट के आधार पर हो.

west bengal election
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 15, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 8:53 PM IST

पटना:पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है. चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आमने-सामने की टक्कर दिख रही है. वामपंथी दल इसे त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं. इसके लिए वामपंथी दल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं, लेकिन इनके बीच सीट बंटवारे का पेंच फंसा है.

यह भी पढ़ें-नीतीश के मंत्री का 'रोजगार शास्त्र', बोले- सनातन धर्म में मां के गर्भ में ही तय हो जाता था काम

बिहार के वामपंथी दलों के नेताओं का मानना है कि सीटों का बंटवारा पिछले प्रदर्शन की बजाय मौजूदा पॉलिटिकल एडजस्टमेंट के आधार पर हो. हर सीट पर यह सुनिश्चित किया जाए कि जिस दल के उम्मीदवार को उतारा जा रहा है, क्या वह चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की क्षमता रखता है? इसलिए वामदल पिछले प्रदर्शन के आधार पर सीट बंटवारे के पक्ष में नहीं हैं. वामपंथी दलों के नेताओं का कहना है कि बिहार चुनाव में उनका प्रदर्शन बेहतर था, जिसके चलते बंगाल चुनाव में भी उन्हें अधिक सीटें मिलनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि 2016 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में उनका प्रदर्शन लेफ्ट की तुलना में अच्छा था. सीट बंटवारे में इस बात का भी ध्यान रखा जाए.

देखें रिपोर्ट

बिहार में बेहतर स्ट्राइक रेट से लेफ्ट को मिली ताकत
बिहार विधानसभा चुनाव में वामपंथी दलों का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा है, इससे इन्हें नई ताकत मिली है. इसकी बदौलत लेफ्ट पार्टियां बंगाल में भी मजबूत दावेदारी कर रहीं हैं. वहीं, कांग्रेस भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा. कांग्रेस को जहां अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई. वहीं, वामदलों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.

.

बिहार में 70 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ी और 19 जीत पाई. वहीं, वामपंथी दलों ने 29 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और 16 पर जीत हासिल की. स्ट्राइक रेट के हिसाब से वामदलों का परफॉर्मेंस कांग्रेस से बेहतर रहा. दूसरी ओर 2016 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में स्थिति इससे उलट थी. तब कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था और वामपंथी दलों को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. बंगाल में कांग्रेस ने 92 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, 44 सीटों पर उन्हें जीत हासिल हुई थी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 148 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन महज 26 सीटों पर जीत मिली.

.

लड़ाई त्रिकोणीय बनाने की होगी कोशिश
"हाल के कुछ वर्षों में देश में राजनीतिक परिस्थितियां बदली हैं. भाजपा को लेफ्ट पार्टियां ही शिकस्त दे सकती हैं. बिहार में लेफ्ट पार्टियों का परफॉर्मेंस इसका उदाहरण है. कांग्रेस जिद कर भले ही अधिक सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन नतीजा सबके सामने है. पश्चिम बंगाल में भी वामदलों को अधिक सीटें मिलनी चाहिए ताकि नरेंद्र मोदी को टक्कर दिया जा सके."- अनीश अंकुर, वाम नेता

वाम नेता अनीश अंकुर

यह भी पढ़ें-JDU में शामिल होंगे कन्हैया कुमार? CPI विवाद के बीच अशोक चौधरी से की मुलाकात

"बिहार में राजदसबसे बड़ी पार्टी है तो क्या इस बिना पर पश्चिम बंगाल में भी वह सबसे अधिक सीटों की हकदार है. हमारी पार्टी का परफॉर्मेंस पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार रहा था. लिहाजा हमारी हिस्सेदारी अधिक बनती है."- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

"पश्चिम बंगाल में भाजपाअजेय बढ़त की ओर बढ़ रही है. हमारा मुकाबला किसी से नहीं है. भारी मतों के अंतर से हमारी वहां जीत होने वाली है. वामदल और कांग्रेस अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे."- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार का मानना है कि सीट शेयरिंग को लेकर भले ही कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच पेंच फंसा है, लेकिन दोनों दल मजबूत प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करेंगे. हालांकि उन्हें कामयाबी कितनी मिलेगी यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Feb 15, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details