पटना:पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है. जदयू ने भी बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अभी हाल ही में विधान पार्षद और जदयू के बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी 3 दिनों का बंगाल दौरा कर पटना लौटे हैं. उन्होंने बंगाल के कई इलाकों में बैठकें की. इस संबंध में गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि नीतीश कुमारकी चर्चा बंगाल के कई इलाकों में है. यह हमारे लिए शुभ संकेत है.
आदिवासी और मुस्लिम इलाकों में जदयू की नजर
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही फैसला ले लिया था कि जिन राज्यों में चुनाव है वहां पार्टी चुनाव लड़ेगी. संगठन का पूरे देश में विस्तार करना है. पश्चिम बंगाल के आदिवासी और मुस्लिम बहुत इलाकों में जदयू की खास तैयारी है.
कई पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया लेकिन जदयू की तरफ से अभी कोई फैसला तक नहीं हुआ है. इस सवाल पर बलियावी ने कहा "अभी नॉमिनेशन शुरू नहीं हुआ है. सब कुछ समय पर हो जाएगा. पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है." आरजेडी के नेताओं के बंगाल जाने और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से मिलने के सवाल पर बलियावी ने कहा "आरजेडी की क्या बात हुई यह उनका काम है. हर पार्टी एडजस्टमेंट में लगी रहती है." बीजेपी के साथ किसी तरह के तालमेल के सवाल पर भी बलियावी ने खुलकर कुछ नहीं कहा.